Mumbai Indians : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च 2025 से सुरु होने वाला है इस सीजन का पहला मैच KKR Vs RCB के बीच होने वाला है वही इस मैच आगाज ईडन गार्डन से होने वाला है और इस मैच का खिताबी मुकाबला 25 मई को इसी मैदान ईडन गार्डन में होने वाला है जिसके रोमांच होने की पूरी उम्मीद है
मुंबई इंडियंस ने लीज़ाद विलियम्स के स्थान पर कॉर्बिंन बॉस को चुना
Mumbai Indians : दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज लीज़ाद विलियम्स चोट के कारन आगामी टाटा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है उनकी गैर मौजूदगी में, मुंबई इंडियंस ने कॉर्बिंन बॉस को टीम शामिल करने का फैसला किया है कॉर्बिंन बॉस एक गेंदबाज आलराउंडर हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम् योगदान करता है आईपीएल 2025 को सुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है इस सत्र के सुरु होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को झटका लगा है क्योकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लीज़ाद विलियम्स घुटने के चोट के कारन टूर्नामेंट से बाहर हो गया है उनकी जगह गेंदबाज आलराउंडर कॉर्बिंन बॉस को लिया गया है
कॉर्बिंन बॉस का क्रिकेट करियर
Mumbai Indians : 30 वर्षीय कॉर्बिंन बॉस ने अब तक 1 टेस्ट और 2 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला है इसके अलावा, कॉर्बिंन बॉस 86 टी-20 मुकाबले खेले है, घरेलू और बहुत सारे टी-20 लींगो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है कॉर्बिंन बॉस का इंटरनेशनल करियर की शुरुआत दिसंबर 2024 किया है और हल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम में चोटिल नॉर्टेजे के स्थान पर शामिल किये गए थे
आईपीएल में कॉर्बिंन बॉस का करियर
Mumbai Indians : कॉर्बिंन बॉस ने अब तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है, जबकि इस लीग से पहले भी जुड़े रहे हैं उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया था बाद में, नाथन कूल्टर-नाइल की जगह टीम शामिल किया गया
मुंबई इंडियंस के लिए क्या हो सकते हैं फायदे
Mumbai Indians : मुंबई को बॉस के आने से एक अनुभवी आलराउंडर और तेज गेंदबाज मिलेगा और वो अच्छी खासी बल्लेबाजी केर लेता है उसे घरेलू और इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता हैं मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि बॉस इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और टीम को छठी बार आईपीएल चैंपियंस बनाने में योगदान करेंगे
मुंबई इंडियंस के लिए कॉर्बिंन बॉस का चयन का क्या मतलब
1. तेज गेंदबाज का विकल्प : लिज़ाद विल्लियम्स कि गैरमौजूदगी में, बॉस को टीम में एक तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया
2. आलराउंडर की भूमिका: बॉस निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते है, जिससे टीम को फायदा मिलेगा
3. आईपीएल का अनुभव: भले ही वह आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला हैं, लेकिन वे राजस्थान रॉयल्स के साथ पहले रह चुके हैं, जिससे उन्हें आईपीएल का थोड़ा बहुत अनुभव है
मुंबई इंडियंस का आगामी सीजन और संम्भावनाएं
Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस, जो आईपीएल में पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं, इस साल छठी बार चैंपियंस बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड जैसे खिलाडी मौजूद हैं और अब कॉर्बिंन बॉस को भी टीम में शामिल किया गया है जो टीम को और भी मजबूती मिलेगी
मुंबई इंडियंस के कोच और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बॉस टीम के लिए उपयोगी खिलाडी साबित हो और वे बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे |