ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम कुल 10 ICC ट्रॉफियां हैं, जिनमे वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, चैंपियन ट्रॉफी, और टी-20 वर्ल्ड कप शामिल हैं|
MOST ICC ट्रॉफी for a team : भारत ने icc चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपना सातवीं icc ट्रॉफी अपने नाम किया रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का दूसरा ट्रॉफी है सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जितने वाली टीमों को की लिस्ट :
1.ऑस्ट्रेलिया
01. ऑस्टेलिया की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 10 बार आईसीसी ट्रॉफी जीते है ऑस्ट्रेलिया ने छह बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है (1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023), दो बार चैंपियंस ट्रॉफी (2006, 2009), एक बार टी-20 (2021), और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021) का ख़िताब अपने नाम किया है
2. भारत
टीम इंडिया ने सात बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया है इस सूची में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है| भारत ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011), तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी (2002, 2013 और 2025) और दो बार टी-20 वर्ल्ड कप (2007 और 2024) का ख़िताब अपने नाम किया है |
3. वेस्टइंडीज
इस सूची में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है | वेस्टइंडीज टीम ने अब तक कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है | वेस्टइंडीज ने दो बार वनडे वर्ल्ड (1975 और 1979), दो बार टी-20 वर्ल्ड (2012 और 2016) और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी (2004) का ख़िताब जीता है |
4. श्रीलंका
श्रीलंका टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पे है| श्रीलंकाई टीम ने तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है श्रीलंका ने एक बार वनडे वर्ल्ड कप (1996), एक बार टी-20 वर्ल्ड कप (2014) और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी (2002) का ख़िताब अपने नाम किया है|

पाकिस्तान की टीम ने भी तीन बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया है इस सूची में वो पांचवे स्थान पर है पाकिस्तान अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी 1992 में वनडे वर्ल्ड का ख़िताब जीता है, 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता है|