KKR VS RCB: आईपीएल 2025 में बारिश डाल सकती है बाधा

KKR VS RCB: दुनिया की सबसे बड़ी लीग मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18 वां सीजन आज से यानी 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जायेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले साल का फाइनल हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला गया था। जिसमे कोलकाता ने 8 विकेट से जीतकर तीसरी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया।

 

 

 

 

KKR और RCB के बीच आमने-सामने

KKR VS RCB: आईपीएल में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टोटल 35 मैच खेले है। जिसमे कोलकाता ने 21 मैच जीती है, जबकि बेंगलुरु ने सिर्फ 14 मैच ही जीत पायी है। कोलकाता हमेशा से बेंगलुरु पे भरी पड़ा है। इन दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में 12 बार आमना-सामना हुआ है, KKR ने 8 बार और RCB सिर्फ 4 बार जीत पायी।

कोलकाता के प्रसिध्द खिलाडी

KKR VS RCB: ककर की टीम एक से बढ़कर एक खिलाडी है। श्रेयस अय्यर के बहार होने से कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे को दी गयी। अगर ऑलराउंडर की बात करे तो आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह है। वही टीम में वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे दुरन्धर बोलर्स है।

बेंगलुरु के पास विराट-रजत जैसे मैच विनर्स

KKR VS RCB: आईपीएल में बेंगलुरु अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। जबकि इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर है। विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे खिलाडी है। और इसमें एक से बढ़कर एक बड़े स्टार खिलाडी थे फिर भी टीम को एक ट्रॉफी जीतने असफल रहा। आईपीएल में बेंगलुरु टीम अपने बोलर्स के साथ हमेशा संघर्ष करना पड़ा है। लेकिन टीम ने इस सीजन के लिए भुवनेस्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे शानदार बोलर शामिल है। और वही विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे मैच विनर्स बल्लेबाज शामिल है। क्रुणाल पंड्या टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर है। जो मैच जीतने में अहम भूमिका निभाएगी। आईपीएल 2025 का कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है।

मौसम का हाल

KKR VS RCB: आईपीएल 2025 में सीजन का पहला मैच ही बारिश में धूल सकती है। क्योकि 22 मैच को कोलकाता का मौसम ठीक नहीं रहेगा। पुरे दिन बादल छाए रहेंगे। कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह हल्की बारिश होने की आशंका है। यहाँ 75% बारिश होने की संभानाएं है। वही तापमान 20 से 28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। कोलकाता में बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई गयी है।

पिच रिपोर्ट

KKR VS RCB: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छा मन जाता है। अब तक इस स्टेडियम में 93 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। यहाँ चेस करने वाली टीमों ने 55 और पहले बैटिंग करने वाली टीम 38 मैच जीते है। इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर 262/2 है, जो किंग्स एलेवेन पंजाब ने आईपीएल 2024 में बनाया था।

ईडन गार्डन्स आईपीएल के आंकड़े और रिकार्ड्स

इस पिच पे कूल 93 मैच खेले गया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 38 (40.86%)

रन चेस करते हुए जीते गए मैच- 55 (59.14%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच-49 (52.69%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 44 (47.31)

हाईएस्ट स्कोर – 262/2 (Panjab)

लोवेस्ट स्कोर – 49 (RCB)

हाईएस्ट स्कोर रनचेस- 262/2

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 163

दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवेन

कोलकाता नाईट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/ मनीष पांडेय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेस्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल सुयश शर्मा।

यहाँ देखे मैच :

मैच का लाइव टेलीकास्ट जिओहॉटस्टार और वहीं TV पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जायेगा।

यह भी पढ़े 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top