video: फिलिप्स के बाद न्यूज़ीलैंड को मिला एक ओर जोंटी रोड्स, कैच लेने के लिए हवा में उड़ा खिलाड़ी, दुनिया हैरान,

NZ vs PAK:1st t20: न्यूज़ीलैंड टीम को को बेहतरीन फील्डर के लिए जाना जाता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड के जोंटी रोडस को अब तक दुनिया कण सबसे बेहतरीन फील्डर मन गया है। लेकिन मौजूदा दौर में ग्लेन फ़्लिप्स ने अपनी शानदार फील्डिंग से खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शामिल कर लिया है।


 

न्यूज़ीलैंड के इस खिलाडी ने दिखाई जोंटी रोडस जैसी फुर्ती 

NZ vs PAK:1st t20: न्यूज़ीलैंड की टीम में सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई ‘जोंटी रोडस’ मौजूद है, और इसका ताजा उदहारण फिर से देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टिम रॉबिन्सन ने ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गयी। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स ने कई अविश्वसनीय कैच लपककर सभी को चौंका दिया था। तब ऐसा मन जा रहा था की इस समय क्रिकेट में उनके जैसा फील्डर कोई नहीं है, लेकिन पहले टी-20 में टिम रॉबिन्सन ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया।

NZ vs PAK

NZ vs PAK:1st t20: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टीम रॉबिंसन ने किया कुछ ऐसा कारनामा की हैरान रह गए लोग। दरअसल टीम रॉबिंसन ने पॉइंट पर शादाब खान का हैरतअंगेज हवाई कैच लपक लिया। इस शानदार फील्डिंग ने फैंस को ग्लेन फिलिप्स की याद दिला दी। क्युकी, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्लेन फिलिफ्स ने विराट कोहली और शुभमन गिल का शानदार अविश्वसनीय कैच लपका था।

NZ vs PAK

NZ vs PAK:1st t20: न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाप मुकाबले में टीम रॉबिंसन ने हवा में उछलकर ऐसा शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल काइल जैमीसन के पांचवीं ओवर के चौथी बॉल पे शादाब खान ने कट शॉट खेला, जो पॉइंट की दिशा में हवा में गया। वह पे खड़े टीम रॉबिंसन ने बड़ी छलांग लगाते हुए अद्भुत फुर्ती दिखाई और एक शानदार अविश्वसनीय कैच लपक लिया।

NZ vs PAK

NZ vs PAK:1st t20: इस अविश्वसनीय कैच ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट को चौंका दिया, बल्कि बल्लेबाज शादाब खान को समज नहीं आया, कुछ पल के लिए शदाब खान को भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी कोई कैच पकड़ सकता है। फिर कीवी खिलाड़ियों में खुशी कि लहर आ गयी। रॉबिंसन भी अपनी ख़ुशी छिप नहीं पायी, और पूरा कीवी खिलाडी इस शानदार पल का जश्न मानाने लगा।

NZ vs PAK

NZ vs PAK:1st t20: अगर मैच कि बात करे तो न्यूज़ीलैण्ड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी किया और पाकिस्तान की टीम एक के बाद एक दरसाई हो गयी। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 91 रनो पर ढेर हो गयी और न्यूज़ीलैंड की टीम इस लक्ष्य को आसानी से चेस कर लिया। न्यूज़ीलैंड ने नो विकेट से इस मैच को जीत लिया।

वीडियो देखे:


पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हरिस ( विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा,(कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद,

न्यूज़ीलैंड प्लेइंग इलेवन  

टीम सेफर्ट, फिन एलन, टीम रॉबिंसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिशेल हे(विकेटकीपर) माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेकरि फौल्केस, कइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

यह भी पढ़े

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top